जमील गुल्लक में काम क्यों नहीं करना चाहता थे? (Why Jameel not intrested in Gullak series)

गुल्लक सीजन 4 (Gullak Season 4)

सोनी लिव के ओटीटी पर आने वाले टीवी प्रोग्रम गुल्लक Gullak के एक प्रमुख एक्टर जिनके बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती वह इस शो में काम नहीं करना चाहते थे। अभी तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन भी रिलीज हो चुका है। पहले के दो सीजन में एक्टर जमील Jameel खान संतोष मिश्रा के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया है जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिल चुका है। सोनी लिव पर आने वाला यह प्रोग्राम जनता द्वारा खूब पसंद किया गया और जब 4 जून को इसका चौथा सीजन 4 आया तो लोगों द्वारा फिर से इस शो को ढेर सारा प्यार मिला। क्या आपको पता है कि जमील खान यह किरदार नहीं करना चाहते थे? चलिए इस राज़ से पर्दा हटाते हैं:

gullakseason4
gullakseason4

जमील को टीवी कार्यक्रम में काम करना पसंद नहीं था


एक प्रतिष्ठित अखबार को दिए गए इंटरव्यू में जमील ने बताया कि उन्हें हमेशा से थिएटर पसंद था और वह सिर्फ थिएटर करना चाहते थे। वह खूब थिएटर करते थे और कभी-कभी फिल्मों और कामर्शियल ऐड के लिए डबिंग भी किया करते थे। वह खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें थिएटर से डायरेक्ट फिल्मों में जाने का अवसर मिला। उन्हें टीवी में रुचि नहीं थी इसलिए उन्होंने कभी उधर जाने का प्रयास नहीं किया।

जमील का पहला टीवी शो (First TV show of Jameel)


उन्होंने बताया कि एक बार कुंदन शाह ने उन्हें दूरदर्शन पर आने वाले प्रोग्राम ‘परसाई कहते हैं’ में रोल ऑफर किया तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में जब कुंदन शाह के ने शो में काम करने का दबाव बनाया तो इन्होंने सोचा की ज्यादा फीस मांगने पर वह मेरे रोल के लिए किसी और को रख लेंगे। लेकिन जब कुंदन शाह ज्यादा फीस देने पर राजी हो गए तो जमील मना नहीं कर पाए और ‘परसाई कहते हैं’ के 12 एपिसोड किए।

जमील ने कई फिल्मों में किया है काम (Jameel work)


जमील ने 1999 में हम दिल दे चुके सनम से फिल्मों में अपनी यात्रा की शुरुआत की लेकिन उन्हें असली पहचान गैंग ऑफ वासेपुर से मिली। इसके आलावा जमील रॉक ऑन, बदमास कंपनी, बेबी, फैंटम, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सोनी पर आने वाले प्रसिद्ध प्रोग्रम सीआईडी के एक एपीसोड में भी यह काम कर चुके हैं।

वह कारण जिससे जमील को गुल्लक में नहीं था इंटरेस्ट (Reason behind not working Gullak)


जमील ने बताया कि वह Gullak शो को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थे क्योंकि उन्हें लगता था कि ओटीटी शो भी टीवी प्रोग्राम जैसे ही होते हैं। जब गुल्लक के मेकर्स ने बहुत जोर दिया तो जमील ने इस शो को कर लिया। गुल्लक के शो के पहले सीजन को बस 15 दिन में समाप्त कर वह अपने दूसरे शूट के लिए चले गए। गुल्लक में जमील द्वारा निभाए गए संतोष मिश्रा के किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया और इस किरदार के लिए उन्हें 2021 और 2022 में ओटीटी के बेस्ट कॉमेडी एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। गुल्लक सीजन 4 भी बाकी तीनों सीजन की तरह सोनी लीव पर धमाल मचा रहा है।

जमील से संबंधित अन्य जानकारी (Additional information related to Jameel)

जमील का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोहीं जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम अतीक उर रहमान खान है। इन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा शेरवुड कॉलेज नैनीताल से की व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ग्रेजुएट हुए। ग्रेजुएट होते ही यह एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गए। स्कूल के दिनों में इन्होंने कई थिएटर प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उनमें पुरस्कार भी जीता था। इसके बाद ये नसरूद्दीन शाह की थिएटर कंपमी मोटली से जुड़े और वहाँ कई किरदार निभाए।

Leave a Comment