आजकल दिल्ली मेट्रो में घटनाओं का होना आम हो गया है। कभी किसी की रील वायरल हो रही तो कभी किसी के कम कपड़े वाले विडियो वायरल हो रहे हैं। इसी सब के बीच एक नया विडियो वायरल हो रहा है जिसमें खचाखच भरे मेट्रो में अचानक से दो यात्रियों के बीच लात घूँसे चलने लगते हैं। मेट्रो के सहयात्री बीच बचाव करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच मेट्रो का स्टेशन आने से कोच का दरवाजा खुल जाता है और दोनों में से एक नीचे उतर जाता है। इसी समय किसी यात्री ने यह विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह विडियो वायरल हो गई।
यह लड़ाई दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन की बताई जा रही है। वहीं लड़ाई करने वाले दोनों व्यक्तियों में से एक का कहना है कि दूसरा यात्री उसके बैग से चोरी करने की कोशिश कर रहा था। सोशल मिडिया में विडियो के वायरल होने के बाद लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।